इंग्लैंड के खिलाफ मिली जबरदस्त जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

India Cricket WCup
पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की जीत को लेकर दिया बयान

इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की और इसको लेकर टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बड़ा बयान दिया है। पैट कमिंस के मुताबिक उनकी टीम हर एक मैच के साथ काफी बेहतर होती जा रही है। कमिंस ने कहा कि टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी लेकिन अब टीम लय में आ गई है।

वर्ल्ड कप 2023 के 36वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में इंग्लैंड को 33 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और उनका सेमीफाइनल में जाना अब लगभग तय है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 49.3 ओवर में 286 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की यह 7 मैचों में छठी हार है और उनका टॉप-8 में रहना भी अब काफी मुश्किल लग रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआती कुछ मैच अच्छे नहीं रहे थे लेकिन अब वो लगातार मुकाबले जीत रहे हैं।

हर एक मैच में हम बेहतर करते जा रहे हैं - पैट कमिंस

इंग्लैंड के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन जीत हासिल की और इसको लेकर टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मैच के बाद बातचीत के दौरान कहा,

ये काफी शानदार मैच रहा। खिलाड़ियों ने बेहतरीन तरीके से खेला। हम हर एक मैच के साथ बेहतर होते जा रहे हैं। शुरुआत टूर्नामेंट में हमारी अच्छी नहीं रही थी लेकिन खिलाड़ियों ने बेहतरीन तरीके से वापसी की है। एडम जैम्पा पिछले तीन मैचों से काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श आने वाले मैचों में वापसी करेंगे। उनके लिए टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा था।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन से दूसरी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment