अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया (AUS vs AFG) के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनके सेमीफाइनल की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा है। हालांकि एक समय अफगानिस्तान जीत की कगार पर थी लेकिन आखिर में वो मुकाबला हार गए। इसको लेकर टीम के दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस हार के बावजूद अफगानिस्तान लगातार लड़ने का जज्बा दिखाती रहेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान की टीम एक समय जीत की कगार पर थी। उन्होंने 91 रन तक ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरा दिए थे और उनकी जीत सुनिश्चित लग रही थी लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल को उन्होंने जीवनदान दे दिया। मैक्सवेल ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए दोहरा शतक लगाकर टीम को जीत दिला दी। इस मुकाबले में राशिद खान का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 18 गेंद पर 35 रन बनाए और इसके बाद गेंदबाजी में 44 रन देकर 2 विकेट लिए।
अफगानिस्तान टीम को लेकर राशिद खान का ट्वीट
अफगानिस्तान की टीम जीता हुआ मैच हार गई लेकिन राशिद खान का मानना है कि टीम लगातार संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने ट्वीट करके कहा,
हम लगातार संघर्ष करते रहेंगे।
आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 128 गेंद पर 21 चौके और 10 छक्के की मदद से 201 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। एक समय ऑस्ट्रेलिया के 91 रन तक 7 विकेट गिर गए थे लेकिन इसके बाद मैक्सवेल और पैट कमिंस ने आठवें विकेट के लिए 202 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। इन दोनों की यह साझेदारी वनडे क्रिकेट इतिहास में आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू हॉल और जस्टिन कैंप ने आठवें विकेट लिए भारत के खिलाफ 2006 में 138 रनों की अविजित साझेदारी की थी।