साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान (SA vs AFG) के खिलाफ मैच में काफी बेहतरीन जीत हासिल की। खास बात ये रही कि साउथ अफ्रीका ने रन चेज करते हुए इस मैच में जीत हासिल की, जिसमें उन्हें कमजोर माना जाता है। टीम को मिली इस बेहतरीन जीत के बाद दिग्गज बल्लेबाज रेसी वेन डर डुसेन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमने इस मुकाबले में रन चेज किया, उससे मैं काफी खुश हूं।
अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 42वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया और 9 मैचों में 7 जीत के साथ लीग स्टेज का अंत किया। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 244 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह ओमरज़ई ने 97 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली, वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गेराल्ड कोट्ज़ी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी में रेसी वैन डर डुसेन ने 76 रनों की बढ़िया नाबाद पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हम अपने आपको मुश्किल परिस्थिति में रखना चाहते थे - रेसी वेन डर डुसेन
रेसी वेन डर डुसेन ने रन चेज करते हुए साउथ अफ्रीका की बेहतरीन जीत को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
पहले गेंदबाजी करके हम काफी खुश थे। हम सबको पता था कि उनका गेंदबाजी अटैक काफी बेहतरीन है और हम अपने आपको मुश्किल परिस्थिति में रखना चाहते थे। एक या दो चीजों में बदलाव हम कर सकते हैं, लेकिन जिस तरह से रन चेज हुआ उससे हम काफी खुश हैं। किसी भी रन चेज में एक खिलाड़ी को एंकर का रोल निभाना होता है। क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बवुमा ने अच्छा प्लेटफॉर्म दिया था और इसी वजह से मुझे ज्यादा दिक्कत नहीं हुई।