ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीधे प्‍लेइंग 11 में होगी रविचंद्रन अश्विन की एंट्री, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने किया दावा

India v Australia - ODI Series: Game 2
पीयूष चावला ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन पर कम वनडे खेलने का फर्क नहीं पड़ेगा

भारतीय टीम (India Cricket Team) ने 28 सितंबर को वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए अपनी अंतिम 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की। भारत ने चोटिल अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह अनुभवी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को शामिल करते हुए टीम में एकमात्र बदलाव किया है।

भारतीय टीम के पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन स्‍ट्रीट स्‍मार्ट क्रिकेटर हैं और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्‍टूबर को होने वाले मैच में उन्‍हें प्‍लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। चावला ने कहा कि चेन्‍नई में स्पिनरों के लिए मददगार पिच होगी और ऐसे में अश्विन का अनुभव टीम के काम आएगा।

पीयूष चावला ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के वीडियो में बातचीत करते हुए कहा, 'हम सभी जानते थे कि अक्षर पटेल चोटिल हुए और वर्ल्‍ड कप के लिए फिट नहीं हुए तो रविचंद्रन अश्विन अपने अनुभव और शैली के कारण टीम में जगह पाएंगे। इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है। यह उपयुक्‍त विकल्‍प का बदलाव हुआ। अश्विन अच्‍छे बल्‍लेबाज भी हैं।'

चावला को नहीं लगता कि अश्विन ने पिछले कुछ समय में कम वनडे क्रिकेट खेला है तो इसका कोई असर पड़ेगा। उन्‍होंने कहा, 'अश्विन स्‍ट्रीट स्‍मार्ट क्रिकेटर हैं। वो शानदार खिलाड़ी हैं। यह मायने नहीं रखता कि वो सफेद गेंद या फिर लाल गेंद में से किससे गेंदबाजी कर रहे हैं। वो हमेशा मैच के बारे में सोचते हैं। वो हमेशा खेल से जुड़े रहते हैं। भले ही पिछले दो साल में उन्‍होंने ज्‍यादा वनडे नहीं खेले हों, लेकिन वो शानदार गेंदबाज हैं और टीम के लिए अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे।'

चावला ने आगे कहा, 'किसी ने नहीं सोचा था कि अश्विन खेलेंगे। मगर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चेन्‍नई में वो सीधे प्‍लेइंग 11 में आ सकते हैं, जहां की पिच स्पिन के लिए मददगार है। वो चेन्‍नई की परिस्थितियों को जानते हैं और वहां काफी क्रिकेट खेल चुके हैं।'

2022 और 2023 में अश्विन ने दो-दो वनडे खेले और क्रमश: एक व चार विकेट लिए। हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ संपन्‍न वनडे सीरीज में इंदौर वनडे में उन्‍होंने तीन विकेट लिए थे। भारतीय टीम वनडे वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्‍टूबर को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चेन्‍नई में करेगी। अश्विन से भारत को शानदार प्रदर्शन की उम्‍मीद रहेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now