मैं इसे नहीं बताउंगा, आप इंग्लिश में छाप देंगे...रविंद्र जडेजा ने पत्रकार को दिया जबरदस्त जवाब

India Cricket WCup
रविंद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को लेकर दी प्रतिक्रिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड कप मैच के बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टीम इंडिया की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान उनका मजाकिया अंदाज देखने को मिला। जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि स्टीव स्मिथ के खिलाफ वो इतने सफल क्यों हैं, तो इस पर जडेजा ने कहा कि वो इस बारे में नहीं बताएंगे, क्योंकि इसे इंग्लिश में छाप दिया जाएगा और स्टीव स्मिथ को पता चल जाएगा।

दरअसल स्टीव स्मिथ के खिलाफ रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। वो अभी तक सभी फॉर्मेट को मिलाकर स्टीव स्मिथ को 9 से ज्यादा बार आउट कर चुके हैं। इससे पता चलता है कि उन्होंने स्मिथ को कितना परेशान किया है। चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में भी रविंद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। स्मिथ 46 रन पर खेल रहे थे और काफी अच्छे लय में थे लेकिन एक बेहतरीन गेंद पर जडेजा ने उन्हें बोल्ड कर दिया।

मैं इस बारे में नहीं बताउंगा - रविंद्र जडेजा

मैच के बाद जब रविंद्र जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो उनसे पूछा गया कि स्टीव स्मिथ के खिलाफ वो इतने सफल क्यों हैं। इस पर जडेजा ने मजाकिया अंदाज में कहा,

नहीं, मैं आपको नहीं बताउंगा। आप इसे इंग्लिश में छाप देंगे और समझ जाएंगे। मैं इस बारे में बिल्कुल भी नहीं बताउंगा।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 199 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 28 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने भी दो-दो विकेट लिए। जवाब में टीम इंडिया ने इस टार्गेट को विराट कोहली और केएल राहुल के पारियों की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now