वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 में भारत को अपना अगला मुकाबला अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ खेलना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 11 अक्टूबर को खेला जायेगा। इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) की बड़ी प्रतिक्रिया आई है, जिनका मानना है कि अफगानिस्तान के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को नहीं खिलाया जायेगा। इसके पीछे उन्होंने खास वजह का भी जिक्र किया है।
दिग्गज ऑफ स्पिनर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया गया था और वहां उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। अश्विन ने अपने दस ओवर के स्पेल में एक मेडन ओवर के साथ 34 रन दिए थे और एक सफलता भी हासिल की थी। हालाँकि, चेन्नई में पिच स्पिन गेंदबाजों की मददगार थी और इसी वजह से भारत ने तीन स्पिनर खिलाये थे, जबकि दिल्ली में ऐसा शायद न हो।
अरुण जेटली स्टेडियम में कुछ दिनों पहले ही दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला था। मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के 428 और श्रीलंका के 326 रन मिलाकर मुकाबले में कुल 754 रन बने थे, जो वनडे वर्ल्ड कप इतिहास के एक मुकाबले में सबसे ज्यादा कुल रन भी हैं।
स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान, संजय मांजरेकर ने दिल्ली में अश्विन को तीसरे स्पिनर के रूप में खिलाये जाने पर आपत्ति जताई और कहा,
मेरा मानना है कि जब तक कोई अहम कारण न हो, हार्दिक पांड्या का तीसरे गेंदबाज के रूप में खेलना मुझे रास नहीं आता। मुझे लगता है कि तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में वह खुद दबाव महसूस करते हैं। ऐसा होने की संभावना है कि अगर पिच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मैच जैसी ही होती है, जहाँ स्पिनरों के लिए कुछ नहीं था, मुझे नहीं लगता कि अश्विन उस पिच पर खेलेंगे।
भारत अपनी बल्लेबाजी की गहराई से समझौता नहीं करेगा - संजय मांजरेकर
पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय टीम दिल्ली की बल्लेबाजी पिच पर शार्दुल ठाकुर या मोहम्मद शमी में से किसी एक को शामिल कर सकती है। उन्होंने कहा,
भारत अपनी बल्लेबाजी में और गहराई लाना चाहेगा, जब तक तक उन्हें नहीं लगता कि वे इस सपाट पिच पर अफगानिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाजी के और विकल्प चाहते हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में आते ही शुरुआत में अपने पत्ते दिखा दिए हैं। वो अपनी बल्लेबाजी से समझौता करने के उत्सुक नहीं हैं। अगर हमें दिल्ली में वही पिच मिलती है, तो मेरे ख्याल से बदलाव के रूप में शार्दुल ठाकुर या मोहम्मद शमी आ सकते हैं।