वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में बेहतरीन तेज गेंदबाज कौन हो सकता है, इसको लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शेन बॉन्ड के मुताबिक इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड इस बार वर्ल्ड कप में काफी बेहतरीन गेंदबाज साबित हो सकते हैं। बॉन्ड ने कहा कि मार्क वुड के पास तो है ही लेकिन साथ ही में वो गेंद को स्विंग भी काफी अच्छा कराते हैं।
मार्क वुड की अगर बात करें तो एशेज 2023 में वो क्रिस वोक्स के साथ इंग्लैंड के बेस्ट तेज गेंदबाज साबित हुए थे। मार्क वुड के पास पेस और स्विंग दोनों ही है और इसी वजह से वो काफी खतरनाक गेंदबाज साबित होते हैं।
मार्क वुड काफी पेस के साथ डालते हैं - शेन बॉन्ड
शेन बॉन्ड ने मार्क वुड की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कॉमेडियन सौरभ पंत के शो में बातचीत के दौरान कहा,
मेरे लिए अभी मार्क वुड काफी जबरदस्त गेंदबाज हैं। मेरा मानना है कि सफल होने के लिए आपको सिर्फ पेस की ही जरूरत नहीं होती है, बल्कि गेंद को मूव भी कराना होता है। लोकी फर्ग्युसन और मार्क वुड, मुझे नहीं लगता है कि कोई इतनी तेज बॉलिंग करता होगा। शाहीन अफरीदी की अगर बात करें तो मुझे हमेशा उनकी गेंदबाजी देखने में मजा आया है। कुछ साल पहले मैं न्यूजीलैंड ए टीम के साथ यूएई गया था और शाहीन उस वक्त केवल 19 साल के थे और जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे थे। जब पाकिस्तान गेंदबाजी करता है तो फिर आपको हमेशा लगता है कि कुछ होने वाला है।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में कई जबरदस्त तेज गेंदबाज नजर आने वाले हैं। पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी अटैक सबसे मजबूत नजर आ रहा है। हालांकि बाकी टीमों के पास भी कई बेहतरीन गेंदबाज हैं। भारतीय टीम की गेंदबाजी भी काफी अच्छी है।