मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में जिस तरह की पारी खेली, उससे शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) काफी ज्यादा प्रभावित हैं। वहीं उन्होंने मोहम्मद रिजवान को बार-बार हो रहे क्रैंप को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। शोएब अख्तर के मुताबिक जब 50 ओवर विकेटकीपिंग करने के बाद बैटिंग करनी पड़ती है तो इस तरह की चीजें हो जाती हैं लेकिन केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई थी।
श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान ने हैदराबाद में काफी जबरदस्त जीत हासिल की। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने जबरदस्त शतक लगाया। उन्होंने नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। हालांकि इस दौरान मोहम्मद रिजवान कई बार मुश्किलों में भी दिखे। उन्हें बल्लेबाजी के वक्त कई बार क्रैम्प आ रहे थे। उन्होंने एक शॉट खेलने की कोशिश की और ऐसा लगा कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। इसके बाद वो मैदान में लेट गए और फिजियो को आकर उनकी जांच करनी पड़ी। कई बार वो लंगड़ाते भी देखे गए। वहीं शॉट खेलने के बाद भी उन्होंने ऐसा जताया जैसे उन्हें पैरों में काफी दिक्कत हो रही है।
केएल राहुल को चेन्नई में क्रैम्प नहीं आया था - शोएब अख्तर
शोएब अख्तर के मुताबिक 50 ओवर कीपिंग करने के बाद बैटिंग करना आसान नहीं होता है लेकिन केएल राहुल ने भी इसी तरह से किया था और उन्हें बिल्कुल भी दिक्कत नहीं हुई थी। शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मोहम्मद रिजवान को क्रैम्प काफी आते हैं। मैं समझ सकता हूं कि आपकी यूनिट उतनी बड़ी नहीं हैं और जब आप 50 ओवरों तक कीपिंग करते हैं और फिर शतक लगाते हैं तो फिर शरीर पर काफी असर पड़ता है। हालांकि केएल राहुल ने भी चेन्नई की गर्मी में कीपिंग की थी और लगभग शतक लगाया था।