पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बावजूद अपनी टीम की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा का पाकिस्तान की टीम को भले ही इस मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने अपनी तरफ से काफी जबरदस्त मुकाबला किया और ये मैच काफी बेहतरीन रहा। शोएब अख्तर के मुताबिक टीम को मिली इस हार से वो निराश हैं।
साउथ अफ्रीका ने चेन्नई में खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को एक विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 270 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में साउथ अफ्रीका ने इस टार्गेट को 47.2 ओवर में 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के 260 रन तक 9 विकेट गिर गए थे और ऐसा लग रहा था कि जैसे पाकिस्तान की टीम ये मुकाबला जीत लेगी लेकिन आखिर में साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत हासिल की। इस हार के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें काफी कम रह गई हैं। टीम अब लगातार चार मुकाबले हार चुकी है और उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है।
पाकिस्तान ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की - शोएब अख्तर
हालांकि ये मैच ऐसा रहा जिसमें पाकिस्तान ने जमकर मुकाबला किया और एक समय वो जीत के बेहद करीब पहुंच गए थे। शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम के जज्बे की तारीफ की। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
इस मैच के बाद मैं काफी दुखी हूं। अब जाकर पता चला कि इस तरह के मैच हारने पर कैसा लगता है। अब मैं समझ गया हूं कि इस तरह के मुकाबले देखना आसान नहीं है। हालांकि आपको पाकिस्तान टीम की तारीफ करनी ही पड़ेगी। देर आए, दुरुस्त आए। उन्होंने काफी बेहतरीन काम किया। तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स ने जबरदस्त गेंदबाजी की। टीम वास्तव में इस मैच में जीतना चाहती थी। हालांकि ऐसा नहीं हो सका।