अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Cricket Team) को पाकिस्तान के खिलाफ मिली जबरदस्त जीत को लेकर पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अफगानिस्तान टीम को बधाई दी है और कहा कि पाकिस्तान ने अपने भाईयों से मार खाई है और वो अफगानिस्तान टीम के लिए काफी खुश हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया और उनके खिलाफ पहली जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 282/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में ही 286/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को 113 गेंदों में 87 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अफगानिस्तान के लिए टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेल रहे नूर अहमद ने 49 रन देकर तीन विकेट लिए और वनडे वर्ल्ड कप डेब्यू में अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किये।
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को बताया कि कैसे खेलते हैं - शोएब अख्तर
मैच के बाद अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने अफगानिस्तान को पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
अफगानिस्तान को जीत की बहुत-बहुत मुबारकबाद। वो हमारे भाई हैं और हमने भाईयों से मार खाई है। मैं गुरबाज और जादराण जैसे खिलाड़ियों के लिए काफी खुश हूं। आखिरकार उन्होंने वो मैच्योरिटी दिखाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी। मैं चाहता था कि वो बैटिंग में जल्दबाजी ना करें और उन्होंने इस मैच में वैसा ही किया है। उनके मैनेजमेंट जोनाथन ट्रॉट और अजय जडेजा को भी श्रेय दिया जाना चाहिए, जिन्होंने उन्हें लड़ना सिखाया। अफगानिस्तान पिछले कई साल से काफी बुरे हालात में है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने आपको साबित किया है। इन्होंने पाकिस्तान को बताया कि क्रिकेट कैसे खेलते हैं।