टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने केएल राहुल को नंबर 5 पर दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया है। शोएब मलिक ने ये बयान नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में केएल राहुल की शानदार शतकीय पारी के बाद दिया।
केएल राहुल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त शतकीय पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 64 गेंद पर 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 102 रन बनाए। केएल राहुल ने पांचवें नंबर पर खेलते हुए शतक लगाने का कारनामा किया और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
केएल राहुल हर एक हिसाब से खेल सकते हैं - शोएब मलिक
शोएब मलिक ने केएल राहुल की इस पारी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने मैच के बाद ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
वर्ल्ड क्रिकेट में केएल राहुल इस वक्त पांचवें नंबर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। हेनरिक क्लासेन को धुआंधार बल्लेबाजी के लिए बेस की जरूरत होती है। हालांकि अगर आप तुलना करें तो भारत के पास सबसे अच्छा दुनिया का नंबर 5 का बल्लेबाज है जो किसी भी परिस्थिति में खेल सकता है। अगर भारतीय टीम दो या तीन विकेट जल्दी गंवा भी दे तब भी वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो परिस्थिति के हिसाब से खेल सकते हैं। वो मैच को फिनिश कर सकते हैं और अच्छी स्ट्राइक रेट के साथ खेल सकते हैं। वो पेसर्स और स्पिनर्स दोनों के खिलाफ काफी अच्छा खेलते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा है। टीम ने अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं और सभी मैचों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है और सभी टीमों को हराया है। हर एक मुकाबले में भारतीय टीम ने पूरी तरह से डॉमिनेट करके जीता है।