इंडियन टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के उपलब्ध ना होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या के उपलब्ध नहीं होने से फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि टीम का बैलेंस काफी अच्छा है। इसके अलावा उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से चुनौती मिलने की बात कही है।
हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी। हार्दिक पांड्या अपना पहला ओवर डाल रहे थे और इस दौरान उनका पैर फिसल गया और इसी वजह से उनके लेफ्ट एंकल में चोट लग गई। हार्दिक पांड्या को स्कैन के बाद रेस्ट की सलाह दी गई थी। वो भारतीय टीम के साथ धर्मशाला नहीं गए थे और उनके लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने की संभावना जताई गई थी लेकिन एहतियातन उन्हें इस मैच से भी रेस्ट दिया गया है।
भारतीय टीम के पास कई बेहतरीन बैकअप हैं - सौरव गांगुली
वहीं सौरव गांगुली का मानना है कि हार्दिक पांड्या के बाहर होने से टीम को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने ईडेन-गार्डेन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा,
भारत एक बेहतरीन टीम है और कई सारे बैकअप टीम के पास हैं। मैंने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को चुना था लेकिन उनका परफॉर्मेंस काफी निचले स्तर का रहा है। टूर्नामेंट में अभी भी काफी समय बचा है। लीग के मुकाबले उतने मुश्किल नहीं हैं लेकिन असली चुनौती नॉकआउट स्टेज में देखने को मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही मजबूत टीमें हैं और वो भारत के सामने चुनौती पेश कर सकती हैं।
आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या अभी भी बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिकवर कर रहे हैं। उन्होंने नेट्स में अभी गेंदबाजी करनी नहीं शुरु की है और वो लीग मैचों के आखिर तक वापसी कर सकते हैं।