इस बल्लेबाज का फॉर्म में ना होना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बड़ी चिंता है, प्रमुख खिलाड़ी को लेकर आया बयान

India Cricket WCup
स्टीव स्मिथ अभी तक उतने ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं

ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि स्टीव स्मिथ इस वर्ल्ड कप में उतने अच्छे फॉर्म में नहीं रहे हैं और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक देखने वाली बात होगी कि नीदरलैंड्स के खिलाफ स्मिथ के बल्ले से रन आते हैं या नहीं।

स्टीव स्मिथ की अगर बात करें तो भारत के खिलाफ चेन्नई में हुए पहले मैच में उन्होंने 46 रनों की पारी जरूर खेली थी लेकिन उसके बाद से अभी तक वो उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। यहां तक कि स्मिथ 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं और इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम उतना अच्छा नहीं कर पा रही है।

स्टीव स्मिथ का खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ी समस्या है - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में स्टीव स्मिथ के ऊपर निगाहें होंगी। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

ऑस्ट्रेलिया ने दो मुकाबले जीते हैं तो मोमेंटम उनके पास है। ये छोटा ग्राउंड है और अगर उन्होंने पहले बल्लेबाजी की तो फिर दोबारा 350 रन बनाएंगे। स्टीव स्मिथ ने रन नहीं बनाए हैं। देखने वाली बात होगी कि उनके बल्ले से रन आते हैं या नहीं। उनका फॉर्म में ना होना ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय रहा है।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद श्रीलंका के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला गंवाया है। वर्ल्ड कप इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक केवल 2 बार मुकाबला हुआ है, जिसमें बाजी ऑस्ट्रेलिया ने मारी है। 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया ने क्रमशः 75 और 229 रनों से जीत हासिल की थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now