साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) जिस तरह से आउट हुए, उसको लेकर नई बहस छिड़ गई है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस विवादास्पद फैसले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यहां पर मामला 50-50 लग रहा था।
दरअसल स्टीव स्मिथ जब 19 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो कगिसो रबाडा की गेंद जाकर उनके पैड पर लगी। साउथ अफ्रीका ने अपील की लेकिन मैदान पर मौजूद अंपायर ने इसे नकार दिया। इसके बाद प्रोटियाज टीम ने डीआरएस लिया। जब थर्ड अंपायर ने रीप्ले देखा तो उसमे गेंद तीनों स्टंप पर जाकर लग रही थी और इसी वजह से स्मिथ को पवेलियन लौटना पड़ा। हालांकि स्टीव स्मिथ इस फैसले से हैरान रह गए कि गेंद कैसे स्टंप को जाकर लग सकती है।
मुझे लगा कि स्टीव स्मिथ आउट नहीं थे - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान स्टीव स्मिथ के विवादास्पद डीआरएस को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
मुझे लगा कि स्टीव स्मिथ का जो आउट था वो 50-50 था। मुझे लगा कि वो शायद आउट नहीं थे लेकिन डीआरएस ने उन्हें आउट दिखाया। रबाडा गेंदबाजी में आग उगल रहे थे। मार्कस स्टोइनिस लेग साइड पर आउट हुए। वो आउट नहीं थे लेकिन उन्हें आउट दे दिया गया।
आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ के विकेट को लेकर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा जिन्होंने ये विकेट निकाला उन्होंने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रबाडा ने मैच के बाद कहा,
मैं अंपायर कॉल की उम्मीद कर रहा था। गेंद ज्यादा बाउंस नहीं हुई थी और आप सब जानते हैं कि स्टीव स्मिथ स्टंप के एक्रॉस चले जाते हैं। मेरे और क्विंटन डी कॉक के एंगल से देखने पर यही लग रहा था कि गेंद स्टंप को लगेगी और इसी वजह से हमने डीआरएस ले लिया। इसके बाद तकनीक ने हमारा साथ दिया।