भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मिली जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और रविंद्र जडेजा की काफी तारीफ की है। विराट कोहली की तो उन्होंने सराहना की ही लेकिन साथ ही में वो रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी से भी काफी ज्यादा प्रभावित नजर आए।
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जबरदस्त पारी खेलकर टीम को मैच जिताया। उन्होंने 104 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 95 रन बनाए। छक्का मारकर शतक पूरा करने के चक्कर में वो आउट हो गए लेकिन तब तक वो अपना काम कर चुके थे, क्योंकि टीम इंडिया जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी थी। श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के सस्ते में आउट होने के बाद विराट कोहली ने पारी को संभाला और टीम को जीत की दहलीज तक लेकर गए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। विराट कोहली के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी 44 गेंद पर नाबाद 39 रन बनाए।
रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी देखकर अच्छा लगा - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान भारतीय टीम की जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
जिस स्थिति से इंडियन टीम ने वापसी की वो काफी अहम रही। विराट कोहली ने काफी शांत होकर खेला जो काफी जबरदस्त चीज रही। अब अगर इस तरह की परिस्थितियां आगे आएंगी तो इससे एक अलग ही तरह का कॉन्फिडेंस मिलेगा। 200 रन तक 5 विकेट गिर गए थे और तब भी 60-70 रनों की जरूरत थी। ये रन बनाने मुश्किल थे लेकिन चेज मास्टर विराट कोहली ने कर दिखाया। हालांकि जडेजा ने आकर जिस तरह की बैटिंग की वो सभी इंडियन फैंस के लिए काफी जबरदस्त रही।