विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में जिस तरह की बल्लेबाजी की, उससे पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने विराट कोहली की जमकर तारीफ की और कहा कि कोहली की सबसे अच्छी बात ये है कि वो काफी जिम्मेदारी के साथ खेल रहे हैं और अपनी बैटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं।
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जबरदस्त पारी खेलकर टीम को मैच जिताया। उन्होंने 104 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 95 रन बनाए। छक्का मारकर शतक पूरा करने के चक्कर में वो आउट हो गए लेकिन तब तक वो अपना काम कर चुके थे, क्योंकि टीम इंडिया जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी थी। श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के सस्ते में आउट होने के बाद विराट कोहली ने पारी को संभाला और टीम को जीत की दहलीज तक लेकर गए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी।
विराट कोहली काफी लय में हैं - सुरेश रैना
सुरेश रैना के मुताबिक इस वक्त विराट कोहली एक अलग ही स्तर की बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने इंडिया टुडे पर बातचीत के दौरान कहा,
विराट कोहली एक अलग ही जोन में हैं। वो जबरदस्त फॉर्म में हैं, अपनी बैटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं और जिम्मेदारी ले रहे हैं। सबसे अच्छी चीज आज उन्होंने ये किया कि रविंद्र जडेजा के साथ बेहतरीन साझेदारी निभाई। अब जडेजा के भी रन बन गए हैं और विराट कोहली से उन्हें उस कॉन्फिडेंस की जरूरत थी।
आपको बता दें कि धर्मशाला में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 273 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 48 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। साल 2003 के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को किसी आईसीसी टूर्नामेंट में हराया है। टीम ने 2003 के वर्ल्ड कप में आखिरी बार कीवी टीम के खिलाफ जीत हासिल की थी और अब जाकर उन्हें आईसीसी इवेंट में हराया है।