साउथ अफ्रीका के कप्तान ने पाकिस्तान को मैच से पहले दी बड़ी वार्निंग, जानिए क्या कहा ?

India Cricket WCup
साउथ अफ्रीका की टीम बेहतरीन फॉर्म में है

साउथ अफ्रीका टीम (South Africa Cricket Team) के कप्तान टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि चेन्नई में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। हालांकि अगर उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी की तो वो काफी बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे।

साउथ अफ्रीका को रोक पाना हर एक टीम के लिए इस वक्त सबसे बड़ी चुनौती है। नीदरलैंड्स से भले ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा था लेकिन बाकी मुकाबलों में वो काफी जबरदस्त रहे हैं। प्रोटियाज टीम ने पिछले जिन सात मैचों में जीत हासिल की है, उसमें उनकी जीत का अंतर 100 रन से ज्यादा रहा है। क्विंटन डी कॉक, एडेन मारक्रम और हेनरिक क्लासेन जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। इसके अलावा डेविड मिलर भी उपयोगी पारी खेलते हैं। ये बल्लेबाज काफी धुआंधार बल्लेबाजी करते हैं।

हम 350 रन बनाने की कोशिश करेंगे - टेम्बा बवुमा

अब साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान से अपना अगला मैच खेलना है जो चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच से पहले कप्तान टेम्बा बवुमा ने कहा,

मैंने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला देखा था और ऐसा लगा कि ये पिच लाइट के अंदर बेहतर हो जाएगी। हालांकि हमें ये भी ध्यान में रखना होगा कि हमने ज्यादा सफलता पहले बैटिंग करते हुए हासिल की है। हम चेन्नई में भी उसी बैटिंग प्रोसेस के साथ खेलेंगे। हम विकेट का जायजा लेंगे और देखेंगे कि किस तरह से सफल हो सकते हैं। अगर 350 रन बनाने का मौका मिला तो हम इससे पीछे नहीं हटेंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो परिस्थिति के हिसाब से हम बेहतर स्कोर करने का प्रयास करेंगे।

आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम के लिए भी ये करो या मरो वाला मुकाबला है। टीम को इस मुकाबले में हर-हाल में जीत हासिल करना ही होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now