इंडिया-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को लेकर पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जिस तरह से भारतीय टीम ने अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को हराया, उसको लेकर इरफान पठान का बड़ा बयान सामने आया है। पठान के मुताबिक उन्हें पहले से ही पता था कि वनडे क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मुकाबला ही नहीं है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह से 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में सिर्फ 191 रन पर ही सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 30.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 7 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट निकाले। वहीं बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन धुआंधार पारी खेली। रोहित शर्मा ने 63 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से धुआंधार 86 रन बनाए। टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ये आठवीं जीत है।
वनडे में भारतीय टीम काफी आगे है - इरफान पठान
पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान का मानना है कि वनडे क्रिकेट में भारत की टीम पाकिस्तान से काफी आगे है। उन्होंने मैच के बाद एक ट्वीट करके कहा,
मैंने वर्ल्ड कप से पहले ही कहा था कि इंडिया-पाकिस्तान का वनडे में कोई मुकाबला ही नहीं है। भारतीय टीम काफी ज्यादा आगे है।
आपको बता दें कि ये मुकाबला सिर्फ 73.2 ओवर में ही खत्म हो गया। इससे पहले वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया कोई भी मुकाबला इतने कम ओवर में खत्म नहीं हुआ था। इस मामले में पहले 2019 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच खेला गया मुकाबला टॉप पर था। उस मैच में भारत ने 50 ओवर और पाकिस्तान ने 40 ओवर खेले थे।