पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) का परफॉर्मेंस वर्ल्ड कप में उतना अच्छा नहीं रहा है और इसी वजह से टीम की काफी आलोचना की जा रही है। पाकिस्तान को अफगानिस्तान से भी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद कप्तान बाबर आजम से सवाल किया गया कि क्या भारत के खिलाफ हारने की वजह से टीम काफी ज्यादा दबाव में आ गई है तो इस पर कप्तान बाबर ने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
भारत से मिली हार का कोई दबाव हमारे ऊपर नहीं है - बाबर आजम
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद बाबर आजम से सवाल किया गया कि भारत के खिलाफ मैच काफी बड़ा होता है तो क्या उस मैच में मिली हार की वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर दबाव काफी ज्यादा बढ़ गया है। इस सवाल के जवाब में बाबर आजम ने कहा,
नहीं मेरे ख्याल से ऐसी कोई बात नहीं है। उसके बाद भी हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेज करते हुए 300 से ज्यादा रन बना दिए थे लेकिन हम मैच को फिनिश नहीं कर पाए। गेंदबाजी में भी हमारी शुरुआत खराब रही थी लेकिन उसके बाद अच्छी तरह से हमने वापसी कर ली थी। हमारे ऊपर उस हार का कोई असर नहीं पड़ा है। हर एक टीम के खिलाफ नया मैच होता है और हम कोशिश करते हैं कि उसमें अपना बेस्ट दें।
आपको बता दें कि बाबर आजम इस वर्ल्ड कप में अभी तक उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने रन जरूर बनाए हैं लेकिन बड़ी पारी खेलकर टीम को मैच नहीं जिता पाए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बाबर आजम ने 92 गेंद पर 4 चौके 1 छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली। नूर अहमद की गेंद पर वो कैच आउट हुए। इसी वजह से उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं और उनको रिप्लेस करने की बात चल रही है।