ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में भारत से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में कंगारू टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) का एक कैच ड्रॉप किया और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेल भारतीय टीम को जीत दिला दी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि विराट कोहली का कैच ड्रॉप करने की वजह से कंगारू टीम नहीं हारी है।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त पारी खेलकर टीम को मैच जिताया। उन्होंने 116 गेंद पर 6 चौके की मदद से 85 रनों की पारी खेली। वो काफी मुश्किल समय में क्रीज पर आए थे लेकिन केएल राहुल के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी की और टीम को मैच जिताया। हालांकि विराट कोहली ने शुरु में एक मौका भी दिया था। एक बाउंसर गेंद पर वो हवा में शॉट खेल बैठे थे लेकिन मिचेल मार्श ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया था। ये जीवनदान मिलने के बाद विराट कोहली ने जबरदस्त पारी खेल दी।
विराट कोहली के ड्रॉप कैच से ज्यादा असर नहीं पड़ा - जोश हेजलवुड
वहीं जोश हेजलवुड का मानना है कि विराट कोहली का कैच ड्रॉप करना ऑस्ट्रेलिया को उतना महंगा नहीं पड़ा। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
नहीं मुझे नहीं लगता है कि विराट कोहली का कैच ड्रॉप करने की वजह से कोई असर पड़ा है। तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। मुझे पता था कि स्पिनर्स को यहां पर खेलना काफी मुश्किल होता है। हालांकि दिन में जितना मुश्किल था, उतना रात में खेलना मुश्किल नहीं था। भारत ने काफी बेहतरीन साझेदारी की और हमें मैच से बाहर कर दिया। शुरुआत हमारी अच्छी रही थी।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया।