बांग्लादेश के इस खिलाड़ी के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं विराट कोहली...पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान

विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान आया सामने
विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान आया सामने

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला जाने वाला है और इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली इस वक्त शाकिब अल हसन के लिए काफी तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि शाकिब इससे पहले कई बार विराट कोहली को परेशान कर चुके हैं।

भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया तीन मैच लगातार जीत चुकी है और चाहेगी कि इस मुकाबले में भी जीत हासिल की जाए। वहीं बांग्लादेश टीम की अगर बात करें तो उन्होंने तीन में से एक मैच जीते हैं और दो मुकाबला हारा है। ऐसे में बांग्लादेश भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है।

विराट कोहली के ऊपर शाकिब अल हसन का खौफ है - मोहम्मद कैफ

मोहम्मद कैफ के मुताबिक विराट कोहली को शाकिब अल हसन का खौफ है और इसी वजह से वो उनके खिलाफ तैयारियों में लगे हुए हैं। कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

शाकिब साहब का खौफ है इनके ऊपर। मुझे याद है जब भारतीय टीम बांग्लादेश टूर पर गई थी, तब शाकिब ने विराट कोहली को काफी फंसाया था। जब गेंद एक एंगल से आती है और आपके ठीक सामने से टर्न होती है तो फिर मुश्किलें आती हैं। शाकिब अल हसन अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन तस्कीन अहमद भी बाउंसर्स डालेंगे। दो बार वो बाउंसर्स पर ही आउट हुए हैं। हालांकि आप स्पिन के खिलाफ तैयारी करते हैं, क्योंकि जब आप बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हैं तो फिर सामने शाकिब अल हसन और मिराज गेंदबाजी करते हुए दिखते हैं।

आपको बता दें कि विराट कोहली का परफॉर्मेंस अभी तक वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त पारी खेलकर उन्होंने टीम को जीत दिलाई थी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वो उतने ज्यादा रन नहीं बना पाए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now