बांग्लादेश के खिलाफ मिली जबरदस्त जीत के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को लेकर पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तानी टीम की काफी तारीफ की है और इसे एक कंपलीट परफॉर्मेंस बताया है। वसीम अकरम के मुताबिक पाकिस्तान की टीम के अंदर टैलेंट काफी है, बस वो अभी तक अच्छा खेल नहीं रहे थे। उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों की काफी तारीफ की।
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को कोलकाता में खेले गए मुकाबले में एकतरफा हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम 45.1 ओवर में सिर्फ 204 रन बनाकर सिमट गई। महमदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में पाकिस्तानी टीम ने इस टार्गेट को 32.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। फखर जमान ने सबसे ज्यादा 74 गेंद पर 81 रन बनाए। इस जीत के बाद पाकिस्तान ने किसी तरह से सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
पाकिस्तान की तरफ से कंपलीट परफॉर्मेंस देखने को मिला - वसीम अकरम
मैच के बाद वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीम की काफी तारीफ की। उन्होंने ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
हम सबको पता है कि इस पाकिस्तान टीम में कितना ज्यादा टैलेंट है। भले ही टीम की शुरुआत वर्ल्ड कप में उतनी अच्छी नहीं रही है लेकिन आज उन्होंने बेहतरीन कमबैक किया। उनके पास चांस है। उन्हें अपने मुकाबले जीतने की जरूरत है और फिर देखते हैं कि दूसरे रिजल्ट क्या रहते हैं। हालांकि ओवरऑल पाकिस्तान की तरफ से ये एक कंपलीट परफॉर्मेंस था। गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की। शाहीन अफरीदी को बधाई जो सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने। ये बहुत बड़ी बात होती है। मोहम्मद वसीम जूनियर ने अच्छी गेंदबाजी की। इसके अलावा बाकी गेंदबाजों ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की।