World Cup 2023 : न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के विरुद्ध मिली जीत का जश्न बेहद खास अंदाज में मनाया, सामने आया वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: Blackcapz Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Blackcapz Instagram Snapshots

गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के पहले मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड (ENG vs NZ) के खिलाफ 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की। मुकाबले में इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 282 रन बनाये थे। जवाब में कीवी टीम ने महज 36.2 ओवरों में एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की। वहीं कीवी टीम ने मैच के बाद इसका जश्न जबरदस्त तरीके से मनाया, जिसका वीडियो सामने आया है।

न्यूजीलैंड की ओर से इस जीत के हीरो डेवन कॉनवे (152*) और रचिन रविंद्र (123*) रहे। दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेलीं और टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे। मैच के बाद स्टेडियम के कैटरिंग स्टाफ मेंबर्स ने टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए एक केक मंगवाया। फिर कॉनवे और रविंद्र ने मिलकर केक काटा और एक-दूसरे को खिलाया, जबकि बाकी खिलाड़ी तालियां बजाते नजर आये।

blackcapz ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैटरिंग स्टाफ की ओर से केक।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है। आईसीसी के टूर्नामेंट्स में हमेशा से कीवियों का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। इस बड़ी जीत से न्यूजीलैंड को काफी विश्वास मिला होगा और अब उन्हें आगे के सफर में मजबूती से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टूर्नामेंट में अब अपना अलग मैच नीदरलैंड्स के विरुद्ध खेलेगी। यह मैच 9 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा। इवेंट में आगे भी कीवी टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now