वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के आगाज से पहले सभी टीमें अभी अभ्यास मैच खेल रही हैं। इसी कड़ी में अपना दूसरा अभ्यास मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) हैदराबाद से केरल के तिरुवनंतपुरम पहुंची। न्यूजीलैंड की पूरी टीम और कोचिंग स्टाफ का वहां भव्य स्वागत किया गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इसका वीडियो शेयर किया है।इस वीडियो में टीम के सभी खिलाड़ी बस से एक-एक कर तिरुवनंतपुरम के होटल में प्रवेश करते हुए नजर आते हैं। होटल पहुंचते ही गेट पर पारंपरिक अंदाज में उनका स्वागत किया गया। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सभी सदस्य स्वागत के इस पारंपरिक तरीके से काफी खुश नजर आए। भारत को अपनी संस्कृति के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है और इस वीडियो में इसकी झलक साफ़ तौर पर देखी जा सकती है। फैंस को भी कीवी टीम के स्वागत का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले एक अभ्यास मैच हैदराबाद में पाकिस्तान के खिलाफ खेल चुकी है। इस अभ्यास मैच में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को मात दी थी। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया था। खासतौर पर कीवी टीम के लिए राहत की बात यह थी कि लंबे समय से चोट के कारण बाहर रहे केन विलियमसन पूरी लय में नजर आए।उन्होंने अभ्यास मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। उनके बल्ले से निकले रनों ने टीम का काफी हौसला बढ़ाया होगा। अब 2 अक्टूबर को न्यूजीलैंड टीम को अपना दूसरा अभ्यास मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में भी जीत दर्ज कर वर्ल्ड कप से पहले अपने कॉन्फिडेंस को और बढ़ाना चाहेगी।