इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने बताया कि किस अहम मौके पर गलती करने की वजह से उनकी टीम को बुरी तरह शिकस्त का सामना करना पड़ा। जोस बटलर के मुताबिक छठे विकेट के लिए हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन के बीच जो साझेदारी हुई उसकी वजह से उनकी टीम मुकाबले में काफी पीछे चली गई। बटलर ने कहा कि अगर वो साझेदारी उसी वक्त टूट जाती तो फिर इतने ज्यादा रन ना बनते और उनकी टीम गेम में होती।
साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 के 20वें मैच में इंग्लैंड को 229 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की टीम 22 ओवर में सिर्फ 170 रन बनाकर सिमट गई। इंग्लैंड की इस वर्ल्ड कप में ये तीसरी हार है और प्वॉइंट्स टेबल में वो अब 9वें स्थान पर खिसक गए हैं। साउथ अफ्रीका की तरफ से इस मैच में छठे विकेट के लिए हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन ने 151 रनों की जबरदस्त साझेदारी की और टीम को 399 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
हम साउथ अफ्रीका को 340-350 तक रोक सकते थे - जोस बटलर
जोस बटलर के मुताबिक क्लासेन और मार्को यानसेन के बीच ये साझेदारी इंग्लैंड टीम को काफी महंगी पड़ी। बटलर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
मुझे लगता है कि मैच के लिए वो लम्हा काफी अहम रहा। हमने उनके पांच विकेट गिरा दिए थे और अगर हम वो विकेट लेने में कामयाब रहते और साझेदारी तोड़ देते तो शायद साउथ अफ्रीका को 340-350 तक रोक देते। इसके बाद इस फ्लैट पिच पर ये एक अच्छा चेज हो सकता था। मुझे लगता है कि 400 रन बनाना साउथ अफ्रीका के लिए काफी बड़ी उपलब्धि रही। इतने ज्यादा रन बनाना काफी मुश्किल था।