वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के सफर का आगाज ठीक नहीं रहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई थी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की इस हार के बाद भी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB Devilliers) ने कहा कि कंगारू टीम काफी खतरनाक है। उनका यह बयान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले से पहले आया है, जो 12 अक्टूबर को खेला जाना है।
एबी डीविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के कॉलम में कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों से काफी सवाल करेंगे। लेकिन मुझे भरोसा है कि वह इससे निपट लेंगे। हालाँकि, मुझे लगता है दक्षिण अफ्रीकी टीम यह मुकाबला गेंद से जीतेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम का कॉन्फिडेंस भारत के खिलाफ हार के बाद काफी कम है, लेकिन घायल ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी खतरनाक है। इस मुकाबले में प्रेशर बनाने के लिए शुरुआती विकेट लेना काफी महत्वपूर्ण होगा। हमने यह काम पिछले कुछ समय से नहीं किया है। स्टीव स्मिथ का विकेट काफी महत्वपूर्ण होगा। अगर हम उनका विकेट ले लेंगे, तो मुझे पूरा भरोसा है कि हमारा काम पूरा हो जाएगा’
एबी डीविलियर्स ने आगे कहा, ‘सारा ध्यान दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर है लेकिन यह गेंदबाजी आक्रमण के लिए एक बड़ी परीक्षा होगी। तभी दक्षिण अफ्रीका को असली दावेदार के रूप में देखा जाएगा, खासकर एनरिक नॉर्टजे के बिना।’
एक ओर ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत काफी शानदार रही है। उन्होंने अपने वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में श्रीलंका को शिकस्त दी थी। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था जिसकी मदद से टीम ने 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया था।