10 खिलाड़ी जिन्होंने वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया

Enter caption

#2. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)- 2007:

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम गिलक्रिस्ट ने साल 2007 के वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 104 गेंदों पर 149 रनों की पारी खेली। उन्होंने मैथ्यू हेडन के साथ मिलकर 22.5 ओवरों में 172 रनों की साझेदारी की थी जिसमें हेडन ने सिर्फ 38 रन बनाए थे। गिलक्रिस्ट ने यह पारी चामिंडा वास, लसिथ मलिंगा और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज गेंदबाजों के सामने खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने 281 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 66 रनों से जीत लिया था।

#1. अरविंदा डी सिल्वा (श्रीलंका)- 1996:

Enter caption

वर्ल्ड कप 1996 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिले 242 रनों ले लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। श्रीलंका ने 23 रन पर दो विकेट खो दिए थे। तीसरे नम्बर के बल्लेबाज असंका गुरुसिन्हा ने 65 रन बनाए जबकि नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे अरविंदा डी सिल्वा ने 107 रनों की शानदार पारी खेली और कप्तान अर्जुन राणातुंगा ने 47 रन बनाए। इनकी शानदार पारियों की बदौलत श्रीलंका को पहला और इकलौता वर्ल्ड कप खिताब मिला।

Quick Links

App download animated image Get the free App now