#3 जेसन होल्डर:
वर्ल्ड कप 2015 में 27 फरवरी को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गया। यह मैच वेस्टइंडीज के वर्तमान कप्तान जेसन होल्डर को ताउम्र याद रहने वाला है। इस मैच में उन्होंने 10 ओवर में 10.40 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 104 रन दिए थे। इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर डालते हुए 1 विकेट भी लिया।
5 के करीब इकॉनमी से गेंदबाजी करने वाले वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने इस मैच में अपने करियर का सबसे खराब प्रदर्शन किया था। जेसन होल्डर ने अब तक 100 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 5.57 की औसत इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 43 विकेट लिए है।
वर्ल्ड कप 2019 में उन्होंने अब तक 5 मैच खेले, जिनकी 4 पारियों में वो 163 रन देकर 4 विकेट ले चुके हैं। इस विश्व कप के पहले ही मैच में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिए थे।