#2 मार्टिन स्नीडन:
न्यूजीलैंड के दायें हाथ के तेज गेंदबाज मार्टिन स्नीडन की गेंदबाजी में विश्व कप में पहली बार एक पारी में 100 से ज्यादा रन आये। विश्व कप 1983 में ओवल स्टेडियम में खेले गये एक मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उनकी गेंदबाजी में 100 से ज्यादा रन बनाए थे। इस मैच में उन्होंने 12 ओवर डाले, जिसमें 8.75 की इकॉनमी से 105 रन दिए।
मार्टिन स्नीडन ने अपने वनडे करियर में 93 मैच खेले, जिनकी 90 पारियों में वो 4.29 की इकॉनमी से 114 विकेट लेने में कामयाब रहे। वनडे क्रिकेट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट लेने का है।
#1 राशिद खान:
अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान के लिए यह विश्व कप अच्छा नहीं रहा है। इस वर्ल्ड कप में वो अब तक 5 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्हें मात्र 3 सफलता ही हाथ लगी। आईसीसी रैंकिंग में नंबर 3 पर काबिज राशिद खान अपने करियर में 60 पारियों में 128 विकेट ले चुके है। ऐसे में उनके इस प्रदर्शन को खराब ही माना जाएगा।
हाल ही में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच 18 जून को मेनचेस्टर में खेले गये मैच में भी वो काफी महंगे साबित हुए। इस मैच में उन्होंने 9 ओवर में 12.22 की इकॉनमी से 110 रन दिए थे। यह उनके करियर का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। इसी के साथ ही वो एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों में टॉप पर पहुंच गये।