#6. 1996 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन :
1996 का वर्ल्ड कप भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला गया था। इस वर्ल्ड कप में कुल 12 टीमों को शामिल किया गया था, जिन्हें 6-6 टीमों के 2 ग्रुप में बांटा गया था।
इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम ग्रुप बी में नंबर 1 टीम थी। क्वार्टरफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का सामना वेस्टइंडीज़ की टीम से था। 19 रनों से हारकर दक्षिण अफ्रीका का सफ़र इस क्वार्टरफाइनल में ही समाप्त हो गया।
#5. 1999 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन :
1999 वर्ल्ड कप इंग्लैंड, वेल्स, नीदरलैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड की संयुक्त मेजबानी में खेला गया था। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस वर्ल्ड कप में भी बुरी किस्मत का सामना करना पड़ा था। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पहले खेलते हुए 213 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम भी 213 रनों पर ऑल आउट हो गयी, टाई मैच में रन रेट की वजह से वह एक बार फिर फाइनल में पहुंचने से वंचित रह गयी।