#4. 2003 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन :
2003 का वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और केन्या की संयुक्त मेजबानी में खेला गया था। आईसीसी का यह पहला वर्ल्ड कप था जिसमें 14 टीमों ने हिस्सा लिया था।
इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी ही धरती पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में ग्रुप बी में चौथे नंबर पर रही और उसे बाहर का रास्ता देखना पड़ा था।
#3. 2007 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन :
2007 का क्रिकेट वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज़ में खेला गया था। इस वर्ल्ड कप में पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में सबसे ज्यादा 16 टीमों ने हिस्सा लिया था।
सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से था, लेकिन इस अहम मुकाबले में दिग्गज सितारों से सजी अफ्रीकी टीम पहले खेलते हुए 43.5 ओवर में सिर्फ 149 रनों पर ऑल आउट हो गयी| दक्षिण अफ्रीका की टीम इस वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल मुकाबले में 7 विकेट से हारकर बाहर हो गयी।