#2. 2011 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन:
2011 का वर्ल्ड कप भारत में खेला गया था। इस वर्ल्ड कप में 14 टीमों को 7-7 टीमों के ग्रुप में बांटा गया था। ग्रुप बी में टॉप पर रहने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम क्वार्टरफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के 222 रनों के लक्ष्य के जवाब में सिर्फ 172 रनों पर ऑल आउट होकर इस वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गयी।
#1. 2015 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन:
2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में खेला गया था। इस वर्ल्ड कप में 14 टीमों ने हिस्सा लिया था। दक्षिण अफ्रीका की टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही थी।
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित इस खेल में निर्धारित किये गए 43 ओवर में 281 रन बनाये थे। न्यूजीलैंड टीम ने 42.5 ओवर में यह लक्ष्य हासिल करते हुए 4 विकेट से मैच जीत लिया था | दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत के बावजूद इस सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गयी थी |