वर्ल्ड कप इतिहास के 3 सबसे महंगे ओवर 

New Zealand v South Africa: Semi Final - 2015 ICC Cricket World Cup

जेम्स फ्रैंकलिन और केन विलियमसन खिलाफ रिजवान चीमा और हरवीर बेदवान (31 रन )

James Franklin

विश्व कप 2011 के दौरान न्यूजीलैंड और कनाडा के बीच खेले गए इस मैच में किवी बल्लेबाज जेम्स फ्रेंकलिन ने तूफानी बल्लेबाजी का कारनामा किया। कनाडा के गेंदबाज रिजवान चीमा के खिलाफ खेलते हुए जेम्स फ्रेंकलिन ने 31 रन जड़ दिए थे।

न्यूजीलैंड पारी के अंतिम ओवर में केन विलियमसन और जेम्स फ्रेंकलिन क्रीज पर खेल रहे थे। पारी का अंतिम ओवर कनाडा के रिजवान चीमा को थमाया गया। रिजवान चीमा की पहली गेंद पर केन विलियमसन ने 1 रन लिया। जेम्स फ्रैंकलीन अगली 2 गेंदो पर लगातार 2 छक्के जड़ दिए। फिर अगली गेंद पर चौका और पांचवी गेंद पर छक्का जड़ते हुए रिजवान की लय को बिगाड़ दिया। चीमा की अंतिम गेंद जो की नो बॉल थी, उस पर चौका लगाते हुए इस ओवर में 28 रन ले चुके थे। चूँकि रिजवान चीमा ने इस ओवर में 2 बीमर गेंद फेंकी थी उन्हें ओवर करने से रोक दिया गया और अंतिम गेंद करने के लिए हरवीर बेदवान को बुलाया गया। हरवीर ने आते ही वाइड गेंद फेंक दी और ओवर की अंतिम गेंद पर फ्रैंकलीन ने 2 रन बना दिए। अंतिम ओवर में 31 रन बनाते हुए न्यूजीलैंड ने इस मैच में 358/6 का स्कोर बनाया। कनाडा की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 261 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड को 97 रनों से जीत मिली।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma