#2 2011 वर्ल्ड कप, मोहाली
भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा हाई वोल्टेज मुकाबला 2011 के विश्व कप के दौरान मोहाली में देखने को मिला था। इस मैच में भी पाकिस्तान को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि पाकिस्तान ने भारत के सामने कड़ा मुकाबला पेश किया था। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की ओर से वीरेंदर सहवाग ने 32 गेंदों पर 38 रनों की तूफानी पारी खेल भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन जैसे ही सहवाग आउट हुए तो भारत के रनों की रफ्तार धीमी हो गई।
इस मैच में भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने सर्वाधिक 85 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा सुरेश रैना ने भी 36 रनों की पारी खेली थी, जिसके सहयोग से भारत का स्कोर 50 ओवर में 260 रन पर पहुंचा। इसके बाद जब पाकिस्तानी टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत दिलाई। इस मैच में सचिन को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।