#1 1996 वर्ल्ड कप, बैंगलोर
भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे ज्यादा रोमांचक मुकाबला अभी तक 1996 के विश्व कप में ही देखने को मिला है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 8 विकेट के नुकसान पर 287 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू की 93 रनों की पारी और सचिन तेंदुलकर और सिद्धू के बीच खेली गई 90 रनों की साझेदारी ने महत्वपूर्ण रोल अदा किया था। जबकि अजय जडेजा ने इस मैच में 25 गेंदों पर 45 रनों की तूफानी पारी खेल भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया था।
भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच को पाकिस्तान के आमिर सोहेल और भारत के वेंकटेश प्रसाद के बीच हुए विवाद के लिए भी जाना जाता है। इस मैच में जब आमिर सोहेल बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उन्होंने वेंकटेश प्रसाद की गेंद को बल्ले से कवर क्षेत्र की ओर इशारा किया था, क्योंकि उन्होंने इस मैच में उस क्षेत्र में कई चौके जड़े थे लेकिन वेंकटेश प्रसाद ने अपनी अगली ही गेंद पर सोहेल को क्लीन बोल्ड कर दिया और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। वहीं पाकिस्तान भी भारत के हाथों 39 रनों से यह मैच हार गया।