पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला किस तरह से जीत सकती है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर कीवी टीम को हराना है तो फिर उन्हें कम से कम 50 ओवर खेलने के लिए देनें होंगे।
लगातार बारिश की वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अब रिजर्व डे में आ गया है। भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है, जबकि न्यूजीलैंड की बैटिंग आनी बाकी है। अगर खेल के छठे दिन मौसम पूरी तरह से साफ रहा तो फिर काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम के पास अभी 32 रनों की लीड है।
भारतीय टीम को 200 रनों का टार्गेट न्यूजीलैंड के सामने रखना होगा - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने बताया कि भारतीय टीम किस तरह से जीत हासिल कर सकती है। उन्होंने कहा,
भारतीय टीम अभी 32 रन से आगे है। न्यूजीलैंड को आउट करने के लिए आपको कम से कम 50 ओवरों की जरूरत है। 98 ओवर खेले जाने हैं जिसमें से दो ओवर चेंज ओवर के रहेंगे। अगर आप उन्हें 50 ओवर देते हैं तो फिर आपके पास 46 ओवर बचेंगे। 50 ओवरों में आप कम से कम 200 रनों का टार्गेट जरूर देना चाहेंगे। इसलिए बचे हुए 46 ओवर में कम से कम 170 रन बनाने होंगे। इसके लिए 4 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाने होंगे जो संभव है।
आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर ये द्विपक्षीय सीरीज होती तो फिर 180 रन का टार्गेट भी बहुत होता लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने की वजह से भारतीय टीम कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी।
ये भी पढ़ें: एलेक्स हेल्स ने खेली जबरदस्त धुआंधार पारी, दिग्गज ऑलराउंडर ने गेंदबाजी में किया कमाल