आकाश चोपड़ा ने WTC फाइनल के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का किया चयन

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने कहा है कि अगर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) में से किसी एक प्लेयर का चयन करना पड़े तो वो अश्विन को चुनेंगे।

आकाश चोपड़ा ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल और रोहित शर्मा का चयन किया। इसके अलावा तीसरे नंबर पर उन्होंने चेतेश्वर पुजारा, चौथे नंबर पर विराट कोहली, पांचवे नंबर पर अजिंक्य रहाणे और छठे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चयन किया है।

ये भी पढ़ें: "रविंद्र जडेजा को किसी भी कीमत पर भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं करना चाहिए"

उन्होंने अपनी इस टीम में दोनों स्पिनर्स को शामिल किया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा को चुना है।

हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर विकेट ग्रीन टॉप हुई तो शायद भारतीय टीम दो स्पिनर्स के साथ ना खेल पाए। ऐसी स्थिति में उन्होंने रविंद्र जडेजा को ड्रॉप करने की बात कही है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक वो जडेजा को ड्रॉप करके केवल चार ही गेंदबाजों के साथ उतरना चाहेंगे। जबकि हनुमा विहारी के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाना चाहेंगे।

आकाश चोपड़ा ने बताया कि वो अश्विन और जडेजा में किसे तरजीह देंगे

आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर उन्हें एक ही स्पिनर खिलाना पड़े तो फिर वो रविचंद्रन अश्विन को खिलाएंगे। क्योंकि कीवी टीम में तीन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और आप उन्हें जल्द से जल्द आउट करना चाहेंगे।

दरअसल 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी बयान आ रहे हैं। किसी का कहना है कि जडेजा को टीम में शामिल करना चाहिए तो किसी का कहना है कि जडेजा के लिए शायद प्लेइंग इलेवन में जगह ना बने।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज ने WTC Final में रोहित शर्मा को बड़ा खतरा बताया

Quick Links