न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज ने WTC Final में रोहित शर्मा को बड़ा खतरा बताया

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइ से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा भारत के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं जो मैच को हमसे दूर ले जा सकते हैं। इसके अलावा टिम साउदी ने ये भी कहा कि उन्हें तीनों ही फॉर्मेट्स में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी काफी पसंद है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की बात करें तो ये मैच 18 जून से खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस मुकाबले से पहले कीवी गेंदबाज टिम साउदी ने टीम इंडिया के बैटिंग लाइन अप को लेकर प्रतिक्रिया दी।

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2008 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी आज क्या कर रहे हैं

रोहित शर्मा को लेकर टिम साउदी का बयान

टिम साउदी ने बताया कि भारतीय बैटिंग लाइन अप कितनी मजबूत है। आईसीसी की तरफ से जारी बयान में उन्होंने कहा,

ये एक जबरदस्त बैटिंग लाइन अप है। टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं तो बेहतरीन युवा प्लेयर्स भी हैं जो खुलकर बल्लेबाजी करते हैं। रोहित शर्मा तीनों ही फॉर्मेट्स में जबरदस्त प्लेयर हैं। व्यक्तिगत तौर पर मुझे उनकी बल्लेबाजी काफी पसंद है। जिस तरह से उनके खेलने का अंदाज है वो अकेले दम पर मैच को विरोधी टीम से दूर ले जा सकते हैं। एक बॉलिंग ग्रुप के तौर पर हमें पता है कि भारत की बैटिंग लाइन अप काफी मजबूत है। इस इंडियन बैटिंग लाइन अप में रोहित शर्मा भी बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं।

टिम साउदी ने कप्तान विराट कोहली को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वो दुनिया के दिग्गज प्लेयर्स में से एक हैं और उनके खिलाफ आप अपने आपको जरूर टेस्ट करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: जॉनी बेयरेस्टो का धुआंधार शतक, ताबड़तोड़ छक्के लगाकर मोईन अली की टीम को हराया

Quick Links