WTC Final - पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बताया कि भारतीय टीम को किस गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरना चाहिए

मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के बॉलिंग अटैक का चयन किया है। ब्रैड हॉग ने कहा है कि अगर इंग्लैंड में कंडीशंस ओवरकास्ट रहे तो फिर टीम को चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान ब्रैड हॉग ने इंडिया vs न्यूजीलैंड मुकाबले का प्रीव्यू किया। उन्होंने गेंदबाजी लाइन अप का चयन करते हुए कहा,

देखना होगा कि इंग्लैंड में मौसम कैसा रहता है। उसके आधार पर ही गेंदबाजी आक्रमण चुना जाएगा। अगर ओवरकास्ट कंडीशंस रहे तो फिर मैं चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर का चयन करूंगा। मैं मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का चयन करूंगा। शार्दुल ठाकुर को मैं नहीं चुनुंगा। पांचवे गेंदबाज के तौर पर मैं रविंद्र जडेजा का चयन करूंगा क्योंकि आपको इस इंडियन बैटिंग लाइन अप में अतिरिक्त बल्लेबाज की भी जरूरत होगी।

ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने बताया कि टीम इंडिया के लिए WTC Final में न्यूजीलैंड के कौन से 5 खिलाड़ी खतरा साबित हो सकते हैं

ब्रैड हॉग के मुताबिक शार्दुल ठाकुर लंबे स्पेल नहीं डाल सकते हैं

शार्दुल ठाकुर ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में अभी तक काफी प्रभावित किया है लेकिन इसके बावजूद ब्रैड हॉग का मानना है कि वो इंग्लैंड में लंबे स्पेल डालने के लिए सही विकल्प नहीं होंगे। हॉग ने आगे कहा,

मुझे नहीं लगता है कि अगर लंबे स्पेल डालने हों तो शार्दुल ठाकुर बेहतर विकल्प होंगे। मेरे हिसाब से सिराज इसके लिए सही हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब बड़े खिलाड़ी मौजूद नहीं थे तब सिराज ने गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की थी। मुझे लगता है कि इसका ईनाम उन्हें मिलना चाहिए और इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के मुताबिक रवि शास्त्री ने भारतीय टीम की गेंदबाजी को वर्ल्ड क्लास बनाया

Quick Links