ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बड़ी कमजोरी के बारे में बताया है। उनके मुताबिक पंत के पास ज्यादा फुटवर्क नहीं है और इसी वजह से इंग्लैंड में उन्हें कभी-कभी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
ऋषभ पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहली पारी के दौरान सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। काइल जैमिसन के खिलाफ पहले तो वो पगबाधा आउट होने से बचे लेकिन उसके बाद उन्हीं की गेंद पर स्लिप में कैच थमा बैठे।
ये भी पढ़ें: "जिस गेंद पर विराट कोहली आउट हुए, उस पर कोई भी बल्लेबाज आउट हो सकता था"
ऋषभ पंत को लेकर ब्रैड हॉग का बयान
अपने यू-ट्यूब चैनल पर ब्रैड हॉग ने ऋषभ पंत को लेकर प्रतिक्रिया दी। हॉग के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पंत को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा "जिस तरह से पंत का बैट स्विंग है और वो आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं उनका फुटवर्क लिमिटेड है, इसी वजह से इंग्लैंड में उन्हें काफी दिक्कतें होंगी। इंग्लैंड के खिलाफ स्विंग को काउंटर करने के लिए उन्हें किसी तरह अपने गेम को एडाप्ट करना होगा, क्योंकि उनके पास न्यूजीलैंड से बेहतर स्विंग गेंदबाज हैं। पंत ने 22 गेंद पर 4 रन बनाए और लंबे कद के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन जब उनको फुल लेंथ पर अतिरिक्त हाइट के साथ बॉलिंग कर रहे थे तो उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।"
ब्रैड हॉग के मुताबिक साउथैम्प्टन में परिस्थितियां अलग थीं और इसी वजह से ऋषभ पंत को अपने गेम में बदलाव लाना चाहिए था। उन्हें कंडीशंस के हिसाब से बैटिंग करनी चाहिए थी।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने पिछले छह महीने में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। खासकर टेस्ट क्रिकेट में उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है। उन्होंने कई मैच विनिंग पारियां भारतीय टीम के लिए खेली हैं।
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम अभी भी WTC फाइनल में वापसी कर सकती है, पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी का बयान