वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मुकाबले के लिए आईसीसी कमेंटेटर्स की लिस्ट तैयार कर रही है। इसी कड़ी में भारत से दो दिग्गजों का नाम कमेंट्री पैनल में शामिल किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कमेंटेटर्स लिस्ट में जगह मिली है।आईसीसी की कमेंट्री लिस्ट में यही दो इंडियन हैं जो कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा न्यूजीलैंड की तरफ से साइमन डूल भी इस लिस्ट में हैं। वहीं दो न्यूट्रल कमेंटेटर इंग्लैंड के माइकल एथर्टन और नासिर हुसैन भी इस लिस्ट में शामिल हैं।ये भी पढ़ें: श्रीलंका क्रिकेट ने अपने प्लेयर्स को कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए 3 जून तक की डेडलाइन दीक्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक भारत और न्यूजीलैंड के कई सारे कमेंटेटर्स ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कमेंट्री करने से इंकार कर दिया। इसकी वजह इंग्लैंड में 10 दिनों का क्वांरटीन नियम है।इसके अलावा 2019 के वर्ल्ड कप फाइनल में जबरदस्त कमेंट्री करने वाले इयान स्मिथ से भी बात चल रही है। हालांकि उनका नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है।According to Cricbuzz - ICC likely to pick Nasser Hussian, Mike Atherton as neutral commentators then Dinesh Karthik, Sunil Gavaskar from India and Simon Doull from New Zealand for the WTC final. #INDvNZ— Johns. (@CricCrazyJohns) May 24, 2021द हंड्रेड टूर्नामेंट में भी कमेंट्री करेंगे दिनेश कार्तिकदिनेश कार्तिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अलावा द हंड्रेड टूर्नामेंट में भी कमेंट्री करेंगे। वो भारत की तरफ से इस टूर्नामेंट में एकमात्र कमेंटेटर होंगे। ब्रॉडकास्टर स्काई स्पोर्ट्स ने उनका चयन इस रोल के लिए किया। वो केविन पीटरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और डेविड लॉयड जैसे दिग्गजों के साथ कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से खेला जाएगा। वहीं द हंड्रेड टूर्नामेंट 22 जुलाई से 21 अगस्त तक होगा। वहीं इस दौरान 4 अगस्त से 14 सितंबर तक भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी।ये भी पढ़ें: "मोहम्मद आमिर को पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होना चाहिए"