वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर गेंद को मेनटेन रखा गया तो फिर वो स्विंग करेगी।
आईसीसी ने गेंद पर थूक या पसीने के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। गेंदबाज पहले ऐसा स्विंग कराने के लिए करते थे लेकिन आईसीसी ने अब इसे बैन कर दिया है। हालांकि इशांत शर्मा का मानना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा और अगर गेंद को मेनटेन भी रखा जाए तब भी स्विंग होगा।
ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने बताया कि टीम इंडिया के लिए WTC Final में न्यूजीलैंड के कौन से 5 खिलाड़ी खतरा साबित हो सकते हैं
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में इशांत शर्मा से गेंद के स्विंग होने को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से स्विंग कराने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। बिना थूक लगाए भी गेंद स्विंग करेगी और किसी को ये जिम्मेदारी लेनी होगी कि वो बॉल को मेनटेन रखे। अगर इंग्लैंड की परिस्थितियों में गेंद को मेनटेन रखा जाता है तो फिर गेंदबाजों के लिए विकेट लेना आसान हो जाएगा।
गेंदबाजों को आगे बॉलिंग करनी होगी - इशांत शर्मा
इशांत शर्मा के मुताबिक अगर भारतीय गेंदबाजों को कंडीशंस का फायदा उठाना है तो फिर उन्हें गेंद आगे डालना होगी। उन्होंने कहा,
आपको अलग तरीके से ट्रेन करना होगा और कंडीशंस के हिसाब से खुद को ढालना होगा। भारत में आपको कुछ देर बाद रिवर्स स्विंग मिलता है लेकिन इंग्लैंड में स्विंग की वजह से गेंद फुल लेंथ पर डालनी होती है। इसलिए आपको अपनी लेंथ को एडजस्ट करना होगा। ऐसा करना आसान नहीं है। यहां पर मौसम ठंडा है और इसी वजह से थोड़ा टाइम लगेगा।
ये भी पढ़ें: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के मुताबिक रवि शास्त्री ने भारतीय टीम की गेंदबाजी को वर्ल्ड क्लास बनाया