वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने अभी तक अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। कीवी टीम के कोच गैरी स्टीड ने बताया है कि अभी तक प्लेइंग इलेवन का ऐलान क्यों नहीं किया गया है। उन्होंने इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई है। न्यूजीलैंड के कोच का कहना है कि पिच को देखकर ही वो अपने अंतिम एकादश का ऐलान करेंगे।
कोच गैरी स्टीड ने इस बात पर हैरानी जताई की भारत के लोग न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं। उन्होंने कहा "ये काफी शानदार है कि कई सारे भारतीय लोग न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन जानना चाहते हैं। हम जब तक पिच नहीं देख लेते तब तक इसका ऐलान नहीं करेंगे।"
ये भी पढ़ें: WTC फाइनल से पहले ऋषभ पंत को लेकर सौरव गांगुली ने दी अहम सलाह
गैरी स्टीड ने आगे कहा "पिच अगर ग्रीन हुई तो फिर आप तेज गेंदबाजों को ज्यादा खिलाएंगे। वहीं अगर पिच ब्राउन रही तो फिर आप स्पिनर्स और स्लोअर बॉलर्स पर ध्यान देंगे। हम तीन दिन से पिच को देख रहे हैं और ये ग्रीन होती चली गई है। इसके ऊपर से घास जरूर हटाई गई थी लेकिन अभी भी ये ग्रीन है। इस समय ये गेंदबाजों की मददगार पिच है। अगर हम टॉस जीतते हैं तो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे।"
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया है। भारत की प्लेइंग इलेवन में कई प्रमुख खिलाड़ियों को जगह दी गई है। आइए जानते हैं भारतीय टीम में किन-किन प्लेयर्स को शामिल किया गया है।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार से है
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पन्त, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी।