वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावनाओं को लेकर फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगी और मौसम की वजह से इसमें कोई बदलाव नहीं करेगी।
आर श्रीधर ने कहा कि जिस प्लेइंग इलेवन का चयन किया गया है वो किसी भी कंडीशंस में कहीं भी परफॉर्म कर सकती है और इसीलिए उसे ही बरकरार रखा जाएगा। पहले दिन का खेल बारिश की वजह से धुलने के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आर श्रीधर ने कहा,
मैं उम्मीद ही कर रहा था कि पहला सवाल मुझसे यही पूछा जाएगा। जिस प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया गया है उसके लिए कंडीशंस मायने नहीं रखते हैं। मेरे हिसाब से ये एक ऐसी एकादश है जो किसी भी पिच पर किसी भी मौसम में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है। इस टीम को लेकर अगर जरूरत पड़ी तो फिर फैसला लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: IPL के बचे हुए मुकाबलों में श्रेयस अय्यर के खेलने को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना जताई गई थी
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया। लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका। भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था और इस टीम में दो स्पिनरों को जगह दी गई। हालांकि लगातार बारिश की वजह से ये कयास लगाए जाने लगे कि शायद टॉस से पहले प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो क्योंकि पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
हालांकि फील्डिंग कोच ने साफ कह दिया है कि प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं होगा और इसी टीम के साथ मैदान में उतरा जाएगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व खिलाड़ी की ताबड़तोड़ पारी, पॉल स्टर्लिंग का भी शानदार प्रदर्शन