पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने अपनी इस टीम में दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को नहीं शामिल किया है। उनके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी उन्होंने टीम में शामिल नहीं किया है।
संजय मांजरेकर ने इंग्लैंड की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम का ऐलान किया है। वहां पर बादल छाए रह सकते हैं और इस चीज को उन्होंने खास ध्यान में रखा है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर चर्चा के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा,
मैं ये मानकर चल रहा हूं कि वहां पर एकदम इंग्लिश कंडीशंस होगा। धूप भी निकलेगी और बादलों की आवाजाही भी रहेगी। अगर पांच दिनों तक मैच चला तो फिर ऐसा ही मौसम रह सकता है। इसीलिए मैं उसी हिसाब से अपनी टीम का चयन कर रहा हूं।
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ WTC Final के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, 5 दिग्गज खिलाड़ी बाहर
संजय मांजरेकर ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल का चयन किया।तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए चेतेश्वर पुजारा और चौथे नंबर पर कप्तान विराट कोहली को रखा। पांचवे नंबर पर उन्होंने उप कप्तान अजिंक्य रहाणे का चयन किया।
छठे नंबर पर संजय मांजरेकर ने हनुमा विहारी का चयन किया और कहा कि इस पोजिशन पर ऐसे बल्लेबाज की जरूरत पड़ेगी जिसकी तकनीक बेहतर हो और हनुमा विहारी इसके लिए परफेक्ट हैं। सातवें नंबर पर उन्होंने ऋषभ पंत का चयन किया।
गेंदबाजी की अगर बात करें तो मांजरेकर ने अश्विन के रूप में एकमात्र स्पिनर को चुना है। उन्होंने रविंद्र जडेजा को शामिल नहीं किया है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को उन्होंने तेज गेंदबाज के तौर पर चुना है।
ये भी पढ़ें; मार्नस लैबुशेन ने इंग्लैंड में खेली जबरदस्त धुआंधार पारी, जेसन रॉय की भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
WTC Final के लिए संजय मांजरेकर की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।