"ट्रेंट बोल्ट WTC Final में रोहित शर्मा के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं"

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट (Salman Butt) ने बताया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में किस गेंदबाज से ज्यादा सावधान रहना होगा। उनके मुताबिक रोहित शर्मा के लिए लेफ्ट ऑर्म पेसर ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

मंगलवार को पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित शर्मा को एक अहम सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि वो बोल्ट के खिलाफ ज्यादा सावधानी बरतें। सलमान बट्ट ने वीवीएस लक्ष्मण की बात का समर्थन किया है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा,

गेंद को अंदर लाना ट्रेंट बोल्ट की खासियत है। मोहम्मद आमिर ने भी अपनी इन स्विंगर के जरिए रोहित शर्मा को आउट किया था। इनस्विंग का एंगल किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल होता है और अगर वो गेंदबाज लेफ्ट ऑर्मर हो तो फिर और भी दिक्कत हो जाती है।

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, वॉर्नर और मैक्सवेल समेत कई खिलाड़ी बाहर

सलमान बट्ट ने बताया कि इंग्लैंड में कैसे सफल हुआ जा सकता है

सलमान बट्ट ने बताया कि इंग्लैंड में आप तभी सफल हो सकते हैं जब अपनी बॉडी के करीब से खेलें और काफी लेट खेलें। उन्होंने आगे कहा,

इंग्लैंड में नई गेंद को अपनी बॉडी के करीब खेलना काफी अहम होता है। आप गेंद को अपने करीब आने दीजिए, उसके पीछे मत भागिए। इन स्विंग को भी काफी अच्छी तरह से खेलना होगा। अगर इंग्लैंड में सफल होना है तो फिर बल्लेबाजों को इन बेसिक्स पर ध्यान देना होगा। इसके अलावा लक फैक्टर भी होता है क्योंकि कई बार आप खराब शॉट खेलकर भी बच जाते हैं। वहीं कभी-कभी आप अच्छा खेलते हैं इसके बावजूद आउट हो जाते हैं।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। किसी का मानना है कि वो इंग्लैंड में सफल हो सकते हैं तो किसी का मानना है कि उनके लिए इतना आसान नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम के टेस्ट मुकाबले को लेकर शुभमन गिल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Quick Links