ICC World Test Championship 2020: फाइनल की टीमों के लिए आईसीसी मैचों के प्रतिशत का ले सकती है सहारा

भारतीय टीम
भारतीय टीम

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप इस साल कोरोना वायरस के कारण प्रभावित रही है और इसका फाइनल मैच अगले साल लॉर्ड्स में खेला जाना है। आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबलों की टीमें चुनने के लिए आईसीसी ने एक फ़ॉर्मूला अपनाने पर विचार किया है। टीमों द्वारा खेले गए मैचों में मिले अंकों का प्रतिशत निकालकर फाइनल की टीमें तय की जाएगी। अगले सप्ताह आईसीसी क्रिकेट समिति की बैठक में इस पर फैसला लेना है। ऑस्ट्रेलिया में हारने पर भारतीय टीम को नुकसान हो सकता है।

EspnCricinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार समिति ने महामारी के कारण नहीं खेले गए मैचों को लीग साइकिल में नहीं रखते हुए ड्रॉ मानकर अंकों का बंटवारा करने का फैसला भी लेने पर विचार किया लेकिन बाद में ऐसा नहीं करने का निर्णय हुआ। आईसीसी की अंतिम तिमाही की बैठक सोमवार को होनी है। इसमें टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की टीमों का फैसला लिया जाएगा।

टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की स्थिति

फाइनल की दौड़ वाली टीमें इससे बाहर नहीं होगी लेकिन न्यूजीलैंड के पास घरेलू सीरीज में 240 अंक लेकर टॉप दो में समाप्त करने का मौका रहेगा। न्यूजीलैंड की टीम वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में जीत हासिल कर लेती है, तो टीम फाइनल की दौड़ में आ सकती है। न्यूजीलैंड अपने अंतिम छह मैच घर में जीतती है तो उनके 600 में से कुल 420 अंक या 70 फीसदी होंगे।इससे न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड से ऊपर आएगी और भारत से ज्यादा दूर नहीं रहेगी। भारत के पास ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी टेस्ट सीरीज होंगी, जिनमें चार या ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत टॉप 9 टेस्ट टीमें साल में छह सीरीज खेलती है। इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ स्थगित सीरीज फिर से तय करने का प्रयास कर सकती है। भारत, इंग्लैंड के अलावा पाकिस्तान के पास मौका है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उनकी सीरीज पूरी नहीं हुई।

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सभी चार टेस्ट गंवाने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच टेस्ट जीत लेता है, तो उनके 480 अंक या 66.67 प्रतिशत हो जाएँगे। ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से हारकर भारत इंग्लैंड के खिलाफ सभी मैच जीत लेता है, तो उनके पास 510 अंक होंगे और 70.83 प्रतिशत होंगे। इस स्थिति में न्यूजीलैंड की टीम थोड़ी पीछे हो सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच मैच जीतने के अलावा भारत ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट हार जाता है और दो ड्रॉ कराता है, तो भारत के पास 500 पॉइंट या 69.44 अंक होंगे, इस स्थिति में न्यूजीलैंड की टीम आगे जाती है। न्यूजीलैंड की टीम के पास मौका है इसके अलावा भारतीय टीम को भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना ही होगा। भारत अभी 360 अंकों के साथ पहले नम्बर पर है और ऑस्ट्रेलिया 296 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। आईसीसी के नए फ़ॉर्मूले से यह स्थिति बदल सकती है।

Quick Links