क्‍या नरेंद्र मोदी अनुमति देंगे? कीर्ति आजाद ने 2023 वर्ल्‍ड कप हार के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में पीएम के जाने पर असहमति व्‍यक्‍त की

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़‍ियों से मुलाकात की
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़‍ियों से मुलाकात की

पूर्व भारतीय (India Cricket Team) क्रिकेटर कीर्ति आजाद (Kirti Azad) ने वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) फाइनल में भारत की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़‍ियों की हौसलाअफजाई पर आपत्ति दर्ज कराई है। भारत को रविवार को ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के हाथों फाइनल में 6 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी थी।

इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वो भारतीय ड्रेसिंग रूम में खिलाड़‍ियों से मिले और उनकी हौसलाअफजाई करते हुए नजर आए। 1983 वर्ल्‍ड कप विजेता टीम के सदस्‍य का मानना है कि प्रधानमंत्री को ड्रेसिंग रूम में जाने के बजाय खिलाड़‍ियों से निजी क्षेत्र में मिलना चाहिए था। पता हो कि कीर्ति आजाद ने भारत के लिए सात टेस्‍ट और 25 वनडे खेले हैं।

64 साल के कीर्ति आजाद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्‍ट किया, जिसमें आईसीसी को टैग करते हुए लिखा, 'ड्रेसिंग रूम किसी भी टीम के लिए पवित्र स्‍थान होता है। आईसीसी खिलाड़‍ियों और सपोर्ट स्‍टाफ के अलावा किसी को भी इसमें दाखिल होने की अनुमति नहीं देता है। भारत के प्रधानमंत्री को टीम से ड्रेसिंग रूम के बाहर प्राइवेट विजिटर्स क्षेत्र में मिलना चाहिए था।'

आजाद ने साथ ही लिखा, 'मैं यह विचार बतौर खिलाड़ी पेश कर रहा हूं न कि राजनीतिक बनकर। क्‍या नरेंद्र मोदी अपने समर्थकों को बेडरूम, ड्रेसिंग रूम या टॉयलेट में आकर शुभकामनाएं या फिर हिम्‍मत देने की अनुमति देते। राजनेताओं से कहीं ज्‍यादा खिलाड़ी अनुशासनात्‍मक होते हैं।'

आजाद ने एक और पोस्‍ट में लिखा, 'आखिरी, लेकिन बड़ी बात, जिस आदमी और टीम ने भारत को पहली बार चैंपियन बनाया, उसे आमंत्रित नहीं किया गया। अब मुझे बताइए कि राजनीति कौन कर रहा है?'

गौरतलब हो कि भारत को 1983 वर्ल्‍ड कप में पहली बार चैंपियन बनाने वाले कप्‍तान कपिल देव वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल में शामिल नहीं हुए। ऑलराउंडर ने एबीपी न्‍यूज से बातचीत में खुलासा किया कि वो इस मेगा इवेंट में क्‍यों शामिल नहीं हुए।

कपिल देव ने कहा, 'मुझे वहां आमंत्रित नहीं किया गया। उन्‍होंने मुझे कॉल नहीं किया, तो मैं नहीं गया। यह सीधी बात है। मैं चाहता था कि मेरे साथ पूरी 1983 वर्ल्‍ड कप की टीम जाए, लेकिन शायद इतना बड़ा इवेंट होने के कारण लोग जिम्‍मेदारियों में काफी व्‍यस्‍त होंगे। शायद वो भूल गए हों।'

भारतीय टीम वर्ल्‍ड कप 2023 खिताब जीतने से चूक गई और अब वो अपनी अगली सीरीज पर ध्‍यान लगा रही है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया को पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications