मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में आज RCB की टीम जीत हासिल करेगी...बड़ी भविष्यवाणी आई सामने

Nitesh
आरसीबी टीम को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया (Photo Credit - WPL)
आरसीबी टीम को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया (Photo Credit - WPL)

वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL) का चौथा मुकाबला हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच होने वाले इस मुकाबले में स्मृति मंधाना की टीम जीत हासिल करेगी।

वुमेंस आईपीएल में मुंबई इंडियंस की शुरूआत काफी धमाकेदार रही है और पहला ही मुकाबला उन्होंने रिकॉर्ड अंतर से जीतकर इतिहास रच दिया। वहीं आरसीबी को अपने पहले मुकाबले में बड़ी हार का सामना करना पड़ा और ऐसे में उनके सामने अब वापसी करने की चुनौती है।

आरसीबी की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी बेहतरीन वापसी - आकाश चोपड़ा

हालांकि आकाश चोपड़ा के मुताबिक आरसीबी की टीम इस मुकाबले में जबरदस्त वापसी करेगी। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'बैंगलोर की टीम पहला मैच हारने के बाद आ रही है। ये मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा जहां पर आरसीबी पहले खेल चुकी है लेकिन मुंबई ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। अगर आप दोनों ही टीमों की एक-एक खिलाड़ियों की तुलना करें तो आपको ये लगेगा कि पलड़ा मुंबई का भारी है लेकिन मैं आरसीबी के साथ जा रहा हूं।'

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा 'बैंगलोर के लिहाज से अगर बात करें तो स्मृति मंधाना को रन बनाने होंगे और ऑफ स्पिनर के खिलाफ नहीं आउट होना होगा, क्योंकि हेली मैथ्यूज उनके खिलाफ गेंदबाजी करेंगी। इसमें कोई शक ही नहीं है। सोफी डिवाइन को रन बनाने की जरूरत है और एलिस पेरी को और बड़ा रोल मिलना चाहिए। उनसे और भी ज्यादा गेंदबाजी कराई जानी चाहिए।'

आपको बता दें कि ये मुकाबला भारतीय टीम की दो दिग्गजों के बीच का है। एक तरफ हरमनप्रीत कौर हैं और दूसरी तरफ दिग्गज सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment