किसी भी फ्रेंचाइजी को हरा सकती है 4-5 कप्तानों वाली आरसीबी की टीम, पूर्व भारतीय दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

आरसीबी महिला क्रिकेट टीम (इमेज क्रेडिट - आरसीबी)
आरसीबी महिला क्रिकेट टीम (इमेज क्रेडिट - आरसीबी)

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत 4 मार्च से होने वाली है। यह इस लीग का उद्धघाटन संस्करण है। इस लीग में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं, लेकिन कागज़ों पर सबसे तगड़ी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB Women) की कही जा रही है। इस टीम के बारे में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि यह टीम आईपीएल में किसी भी दूसरी टीम को हरा सकती है।

आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा पर अपने कार्यक्रम आकाशवाणी में कहा,

"आरसीबी ने हमेशा की तरह महिला प्रीमियर लीग के लिए भी एक तगड़ी टीम बनाई है। उन्होंने अपनी टीम में 4-5 कप्तान को जमा किया है, जिसमें स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, सोफी डिवाइन और हीदर नाइट का नाम शामिल है। इसके अलावा अगर आप भारतीय खिलाड़ियों को देखेंगे तो स्मृति मंधाना के साथ इस टीम में ऋचा घोष और रेणुका ठाकुर भी हैं। ऐसे में इनके टॉप-7 खिलाड़ी बहुत बेहतरीन हैं। अगर आप सिर्फ 7 ओवर का मैच कराएंगे तो आसरीबी की यह टीम किसी भी फ्रेंचाइजी को हरा देगी।"

आपको बता दें कि महिला आईपीएल के लिए हुए पहले ऑक्शन में सबसे पहला नाम स्मृति मंधाना का आया था, जिन्हें आरसीबी अपनी टीम में शामिल करने का पूरा मन बना कर आई थी। आरसीबी ने 3.4 करोड़ रुपये खर्च करके स्मृति को अपनी टीम में शामिल किया। उनके अलावा भी आरसीबी ने दुनिया भर के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।

18 नंबर जर्सी वाले को फिर मिली आरसीबी की कप्तानी

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा,

"18 नंबर की जर्सी पहनने वाली स्मृति मंधाना को आरसीबी ने अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है। इससे पहले एक और 18 नंबर की जर्सी पहनने वाले लड़के ने सालों तक इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी की है।"

हालाँकि, पूर्व खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि आरसीबी के स्पिन अटैक में वैरायटी नहीं है। उन्होंने कहा,

"आरसीबी के पास गेंदबाजी में रेणुका सिंह ठाकुर हैं जो इस वक्त भारत की सबसे अच्छी तेज गेंदबाज हैं। वहीं, उनके साथ भारत की सबसे अच्छी बल्लेबाज यानी स्मृति मंधाना भी इस टीम में हैं। हालांकि, आरसीबी के पास स्पिन की वैराइटी उपलब्ध नहीं है और उसमें उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।"

बता दें कि महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 मार्च से होगी, जिसमें पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। वहीं, आरसीबी का पहला मैच 5 मार्च को दोपहर 3.30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स से है, जो मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होगा।

Quick Links